कैथल, 3 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साढ़े 9 साल के कार्यकाल में नौकरियों के बिचौलिया दलाल गिरोह का खात्मा हुआ, जबकि पूर्व की सरकारों में नौकरियों के बिचौलिया दलाल पूरी तरह हावी रहता था। चंडीगढ़ सिविल सचिवालय से लेकर मंत्री और विधायक इस गिरोह में घिरे रहते थे। मगर पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस पुराने ढर्रे को बदलते हुए सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया और नौकरियों के बिचौलिया दलाल गैंग की दुकानदारी पर ताला लगा दिया। कटारिया ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों में पर्ची-खर्ची, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद हावी रहता था। मगर भाजपा ने 10 साल के कार्यकाल में मिशन मेरिट के आधार पर होनहार व योग्य गरीब युवाओं का सरकारी नौकरी लगने के सपने को साकार किया है। सुदेश कटारिया जिला कैथल के बरटा गांव में आयोजित डॉ. बीआर अंबेडकर जागृति समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर बरटा डॉ. भीमराव अंबेडकर सोसायटी के पदाधिकारियों ने सुदेश कटारिया का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साढ़े 9 साल पहले जब प्रदेश की कमान संभाली तो उस समय क्षेत्रवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद और पर्ची-खर्ची का सिस्टम हावी थी। उन्होंने हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा देते हुए पुरानी चल रही आ रही रिवायत को न केवल बदला, बल्कि देशभर में सफल मुख्यमंत्री के तौर पर सुशासन की मिसाल पेश की। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा साढ़े 9 साल में लिए गए जनहितैषी फैसलों का दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। मनोहर लाल के ड्रीम प्रोजेक्ट परिवार पहचान पत्र को दूसरे राज्यों के मंत्री व अधिकारी आकर गहनता के साथ अध्ययन कर रहे हैं। इसके साथ ही देशभर में स्पोर्ट्स पॉलिसी भी मिसाल है। मनोहर लाल ने खेलों को ग्रामीण अंचल तक पहुंचाया। व्यायामशालाओं और खेल नर्सरियों के जरिये युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशा जा रहा है। इस मौके पर कुलदीप, जिले सिंह, मनीष कुमार, सूरज बंसी, सोमदत मौजूद रहे।