बरनाला, 3 अगस्त (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने शनिवार को गांव चीमा में राज्य स्तरीय बैठक की। इसमें यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने भी भाग लिया। इस मौके पर जोगिंदर सिंह उगराहां, संगठन के महासचिव सुखदेव सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि कृषि क्षेत्र को विश्व व्यापार संगठन और काॅरपोरेट घरानों के चंगुल से मुक्त करवाया जाए, नई कृषि नीति की घोषणा की जाए, किसानों और मजदूरों काे भूमि का मालिकाना हक दिया जाए, कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए।
इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10 अगस्त को केंद्र सरकार के खिलाफ कॉरपोरेट विरोधी दिवस के रूप में जिला व तहसील केंद्रों पर विश्व व्यापार संगठन का पुतला फूंकने की घोषणा की गई।