बीबीएन, 3 अगस्त (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने शनिवार को भूमि पूजन के बाद रेडू-झिड़ीवाला-आदुवाल-जंडोरी संपर्क मार्ग का कार्य शुरू करवाया। उपरला रेडू पंचायत में बन रहे आठ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 5 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। हरदीप बावा ने बताया कि नालागढ़-पंजैहरा मार्ग पर महादेव पुल से इस मार्ग का कार्य शुरू किया गया है। यह मार्ग बनने से आदूवाल, मलपुर, जंडोरी, भटोली, तासना, रेडू समेत आधा दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। यहां के लोगों की यह लंबित मांग थी जिसे पूरा कर दिया गया है।
विधायक हरदीप बावा ने कहा कि इस मार्ग को नई तकनीक के माध्यम से सीमेंट ट्रीटीड बेस बनाया जाएगा। किसानों की जमीन को नुकसान न हो, इसके लिये सड़क के साथ डंगे, नालियों का निर्माण भी किया जाएगा। पांच साल तक ठेकेदार इसकी देखरेख करेगा और एक साल के भीतर इसे तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भटोली खड्ड पर पुल के लिये टेंडर लगा दिये गए हैं। मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री से इस पुल का शिलान्यास करवाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरूणा से फलाई, पंजैहरा से पल्ली होते हुए रेतड़ मार्ग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ये दोनों मार्ग भी एक साल के भीतर तैयार कर दिये जाएंगे। हरदीप बावा ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और विधायक निधि से पंचायत के विकास के लिये 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर उप प्रधान चौधरी मंगल सिंह, प्रधान राज कुमारी, पूर्व बीडीसी चौधरी सूरत राम, ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान चौधरी विद्यारत्न, चौधरी उजागर सिंह, पूर्व प्रधान हकीम दीन, नेक मोहम्मद, पंच शरीफ मोहम्मद, प्रधान अमरीक सिंह, प्रधान बलदेव सिंह, ट्रक सोसायटी के कैशियर इन्द्रजीत सोनू, हरजिन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, नसीब चंद, बग्गा राम, केशू, किशन शर्मा, प्रेम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।