गुहला चीका (निस)
अग्रवाल धर्मशाला चीका की प्रबंधक कमेटी का चुनाव 18 अगस्त को होना निश्चित हुआ है। चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए हंस राज सिंगला, पन्नू राम खरौदी, राज कुमार जाखौली, रामस्वरूप जिंदल, महावीर मटौरीया व ज्ञानचंद गोयल की अगुवाई में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के वरिष्ठ सदस्य महावीर मटौरिया व राम स्वरूप जिंदल ने बताया कि प्रधान पद के लिए 11 लोगों ने फार्म भरे थे। शुक्रवार नाम वापसी के दिन 9 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं जिसके बाद कस्तूरी लाल गर्ग व सुभाष सिंगला चुनाव मैदान में बचे हैं।