जगाधरी/छछरौली, 3 अगस्त (निस)
‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा को लेकर गांव लाहौरीवाला में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदर्श पाल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 साल में वनों की अवैध कटाई तथा अवैध खनन के कारण प्रदेश की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पतालों में इलाज नहीं, स्कूलों में अध्यापक नहीं, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रदेश का विकास ठप है। हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी द्वारा गांव लाहौरी वाला में पूर्व सरपंच करण सिंह गुर्जर द्वारा आयोजित सभा के दौरान आदर्श पाल ने कहा कि 16 अगस्त को जगाधरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहतक से संसद दीपेंद्र हुड्डा, अम्बाला से सांसद वरुण चौधरी सहित अनेक नेता पदयात्रा करेंगे। आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ उठ खड़ी हुई है। कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभा को जसवंत संधू गुलाब सिंह कलेसर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच करण सिंह, रणधीर, सचिन कुमार, बलदेव सिंह, मुकेश कुमार, अंकित, बंटी, पूर्व सरपंच रामगोपाल शर्मा, रविंद्र कुमार, सतपाल, कंवर सिंह दलमीरगढ़, सुभाष, प्रदीप खदरी, राजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
इस अवसर पर चौ. कर्ण सिंह दर्जनों के साथियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। आदर्शपाल ने कर्ण सिंह गुर्जर, रणधीर सिंह, ओमप्रकाश, धर्मपाल,सोनू, रविंद्र, सतपाल, मोंटी कुमार, सचिन कुमार, बलदेव सिंह, मुकेश कुमार, अंकित, बंटी कुमार, नवीन कुमार आदि को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।