यमुनानगर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश में सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है जिसके कारण हरियाणा के हजारों बेरोजगार देश छोड़ने पर मजबूर हैं क्योंकि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने रोजगार देने के जगह लोगों को रोजगार से हटाया है। जीएसटी और सरकार की पूंजीपति को प्रोत्साहन देने के कारण छोटे दुकानदार आज बहुत दुखी है। यह कहना है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री नेता सतपाल कौशिक का। वह आज हरियाणा मांगे हिसाब प्रोग्राम के अंतर्गत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के बजारों में डोर टू डोर करते हुए लोगों से मिलने के उपरांत इकट्ठे हुए दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहे। कौशिक ने कहा कि जीएसटी ने छोटे दुकानदार की कमर तोड़ कर रख दिया, क्योंकि कोई भी व्यापारी जब किसी को समान बेचता है तो उसकी पेमेंट तो पता नहीं कब आती है या नहीं आती ,लेकिन सरकार की जीएसटी उसको निर्धारित समय के अंदर जमा करवाने होते हैं। कई बार तो व्यापारी को जीएसटी भी घर से भरनी पड़ती है। मौके पर जय सिंह वाल्मीकि, अनिल दीवान, अमनदीप ,लक्ष्मण कंबोज, योगेश शर्मा, अश्विनी, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।