कैथल, 3 अगस्त (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित लोक नृत्य कार्यशाला का बीस दिवसीय कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ हरियाणा कला परिषद के लेखाकार धर्मपाल, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विनोद कुमार, निदेशक गौरव गर्ग, मैनेजर निधि कंसल और प्राचार्य संत कौशिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान कक्षा नौवीं की छात्रा श्वेता ने हरियाणवी लोक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से हरियाणवी नाटक की महत्ता और सांस्कृतिक अखंडता को दर्शाया। कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक दिनेश सैनी और उनकी टीम ने अथक परिश्रम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया। हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेन्द्र शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करते हैं और उन्हें अपने संस्कार, संस्कृति और परम्पराओं के प्रति जुड़ाव महसूस कराते हैं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला ने हमारे छात्रों को न केवल लोक कला के गुण सिखाए हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति के प्रति गर्व और सम्मान का अनुभव भी कराया है।