नयी दिल्ली (एजेंसी)
तेहरान में इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास के नेता की हत्या के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने इस्राइली दूतावास और ‘चबाड़ हाउस’ की सुरक्षा की समीक्षा की है। ईरान की राजधानी में 31 जुलाई को तड़के किये गये एक हवाई हमले में हमास के नेता इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार, बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इस्राइल की दो इमारतों के चारों ओर व्यापक सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बैठक की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों इमारतों के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।