कैथल, 3 अगस्त (हप्र)
सेवा संघ संस्था ने अपना 45वां स्थापना दिवस सेवा संघ कार्यालय में मनाया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में मनाए गए स्थापना दिवस पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लीलाराम ने संस्था कार्यालय में स्वर्गीय वेद प्रकाश सेठ मेमोरियल फिजियोथैरेपी केंद्र का उद्घाटन किया। फिजियोथैरेपी सेंटर के प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी सतीश सेठ व उनके परिवार के सदस्य तथा सेवा संघ के संस्थापक एवं प्रधान डॉक्टर शिव शंकर पाहवा उपस्थित थे। विधायक लीलाराम ने कहा कि पिछले 44 सालों में सेवा संघ ने जिस तरह से पीडि़त मानवता की सेवा में पूरी शिद्दत के साथ काम किया है, उसे से इस संस्था ने नगर में एक उदाहरण प्रस्तुत कर दिया है। विधायक ने सेवा संघ संस्था को सेवा कार्यों के लिए एक लाख एक हजार रुपए देने की घोषणा की। डॉक्टर पाहवा ने सेवा के 44 सालों में शुरू किए गए विभिन्न सेवा प्रकल्पों का विशेष रूप से उल्लेख किया। शिव शंकर पाहवा व सतीश सेठ ने मुख्य अतिथि विधायक लीलाराम को शाल व सरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। पाहवा ने सतीश सेठ परिवार व संस्था की स्थापना के मार्गदर्शक प्रोफेसर ए.एल. मदान को सम्मानित किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना, प्रदर्शन प्रूथी, नरेंद्र निझावन, अनिल आहुजा, गुरचरण सिंह टीवीएस, डॉ. प्रियंका फिजियोथेरेपिस्ट, महासचिव अशोक भारती, चंद्र मलिक, सुभाष कथूरिया भी उपस्थित रहे।