बहादुरगढ़, 3 अगस्त (निस)
डॉ. सूबेदार सिंह, अवनिज, स्मृति प्रतियोगिता एवं किस्सा कोताह सम्मान 2024 के परिणाम आयोजकों ने घोषित कर दिए हैं। देशभर से लगभग 125 लघु कथाएं प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। इनमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं पांच प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। इतिहास लेखक और साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ल की लघु कथा ‘एक टिकट’ बहादुरगढ़ को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय 3000 एवं तृतीय 2000 का है। प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि 1000 की है। सभी प्रतियोगियों को शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के बटेश्वर की बाह तहसील में संपन्न होगा। मूल रूप से ग्वालियर और हाल निवास ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ निवासी माता प्रसाद शुक्ल की लगभग एक दर्जन पुस्तकें, गद्य और पद्य में प्रकाशित हुई है। उनकी चर्चित पुस्तकें ग्वालियर के गली बाजार मोहल्ले एवं जोरा के मंगोड़े संस्मरण हैं जो काफी लोकप्रिय हुईं।