सोनीपत, 3 अगस्त (हप्र)
छोटूराम चौक के पास स्थित कार और बाइक एक्सेसरीज की दुकान में शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि आग से करीब 70 लाख का नुकसान हुआ है।
दुकानदार नवीन ने बताया कि वह तीन मंजिला भवन में कार और बाइक एक्सेसरीज दुकान चलाते हैं। शनिवार सुबह उन्हें करीब साढ़े 7 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को अवगत कराया। अग्निशमन विभाग की 4 गाडिय़ों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से उनकी दुकान में रखा करीब 70 से 80 लाख रुपये का सामान जल गया। नवीन ने अंदेशा जताया कि बिजली की खराबी के चलते ही शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
राजीव जैन ने दी सांत्वना : वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने मौके पर पहुंचकर नवीन को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि वह प्रशासन और सरकार से मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे। भाजपा नेता ने बताया कि सरकार ने जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी को दुर्घटना होने पर 5 लाख का व्यक्तिगत तथा आपदा से होने वाले नुकसान की दशा में 5 लाख तक के स्टॉक का बीमा करने की योजना शुरू कर रखी है।