भिवानी, 3 अगस्त (हप्र)
सेक्टर-13 स्थित श्रीराम पार्क की मरम्मत के बाद नगरपरिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम में जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पार्क की चारदिवारी, झूले, लाइट के अलावा अन्य कोई टूट व फूट को दुरुस्त करवाया गया। इनके अलावा लोगों की जरूरत के हिसाब से अन्य कई चीजें स्थापित भी करवाई है। ताकि सुबह व शाम के वक्त टहलने वाले लोग व्यायाम कर सके। इस मौके पर भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर का कोई भी पार्क जर्जर नहीं रहेगा। सभी पार्कों का जीर्णोद्धार कर जनता को समर्पित किए जाएंगे। कई पार्कों का सुधारीकरण का कार्य हो चुका है। जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है। इस मौके पर पार्षद संदीप यादव, सूर्या तंवर पार्षद, पार्षद बिल्लू बादशाह, सुभाष तंवर, मनोज खनगवाल, शिव कुमार, विरेंद्र परमार, सुनील चावला, ओपी पोपली, मदनलाल वैद, ओपी जांगड़ा, महेंदिया मौजूद थे। भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकांश पार्कों के नवीनीकरण के कार्य शुरू हो गए हैं। शहर की कच्ची गली व जर्जर पार्कों की सूची तैयार कर विकास कार्य आरंभ किए जा रहे हैं। उसके बाद भी कोई गली कच्ची बचती है तो पार्षद उनके पास लेकर आए। उनको तत्काल पक्का करवाया जाएगा।