पानीपत (हप्र) : पानीपत में अमावस्या पर रविवार को यमुना में स्नान करने पहुंचे तीन श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गये। हरियाणा व यूपी के गोताखोरों की संयुक्त टीम ने इंजन बोट से यमुना में कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया पर शाम तक भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मूल रूप से राजस्थान निवासी एवं अब पानीपत में रह रहे महेश, बोधु व लोकश रविवार को अमावस्या के मौके पर यमुना नदी में स्नान करने के लिये गये। इसी दौरान गहरे पानी में चले गये और डूब गये। इस सूचना के बाद सनौली खुर्द थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार व यूपी पुलिस के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना अपनी-अपनी टीमों के साथ यमुना घाट पर मौके पर पहुंचे और प्राइवेट गोताखोर साजिद, मुस्तकीम उर्फ बिल्लू, जाहिद, दिलशाद व मासूम के साथ यमुना में डूबे तीनों श्रद्धालुओं की तलाश में कई घंटों तक सर्च अभियान चलाया। गौर हो कि बरसात के इस मौसम में नदियां उफान पर भी चल रही हैं। लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह भी समय-समय पर दी जाती हैं।