फरीदाबाद, 4 अगस्त (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के लिए हम सबने संघर्ष का रास्ता चुना है। जिसके चलते आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले दस साल से लगातार ऐसे फैसले किए जा रहे हैं जो जनता को लाभ देने की बजाय नुकसान और परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते दस साल में शासन नहीं कुशासन किया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की बागडोर भाजपा के हाथ में पिछले दस साल से है, पर आज हमें विकास कार्यों को ढूंढ़ना पड़ रहा है। किसान अपने हक के लिए मांग उठाते हैं तो उन पर लाठियां चलती हैं। महिलाओं को महंगाई की मार से हाहाकार करते देखा जा रहा है। गरीब और मजदूर को दर-दर की ठोकरें खाते देखते हैं। दुकानदार और व्यापारी को सरकारी सिस्टम से परेशान होते देख रहे हैं। शिक्षा व सेहत सेवाओं का जनाजा निकालते देख रहे हैं।
सांसद कुमारी सैलजा रविवार को फरीदाबाद विधानसभा 89 के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के संयोजन में निकाली गई कांग्रेस जनसंदेश यात्रा में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थीं। इस पदयात्रा की शुरुआत सेक्टर-19-28 डिवाइडिंग रोड से हुई, पदयात्रा ओल्ड फरीदाबाद में नजदीक पूजा फर्नीचर सेक्टर 19-28 डिवाइडिंग रोड से आरंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला, पथवारी मंदिर, अग्रसेन चौक, अनाज मंडी चौक, बजाज स्वीट्स से होते हुए, चांदीवाली धर्मशाला बाडमोहल्ला पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर बलजीत कौशिक, राजरानी पूनम पूर्व विधायक, सत्यवीर डागर, मोहम्मद बिलाल, राजन ओझा, सुभाष कौशिक एडवोकेट, राकेश तंवर, योगेश ढींगड़ा, सतबीर डागर, संजीव चौधरी, गौरव ढींगड़ा, मोहन ढिल्लो, मनोज अग्रवाल, विनोद कौशिक, पराग शर्मा, चुन्नू राजपूत, डा. अशोक रावल, बाबू लाल रवि, जितेंद्र चंदेलिया, पराग गौतम, वंदना सिंह, सुनीता फागना, सोनू चौधरी, डा. एस एल शर्मा, डॉ वीरेंद्र तेवतिया, सविता चौधरी, रिंकू चंदीला, दीपक चौधरी व अन्य मौजूद रहे।