बरनाला, 4 अगस्त (निस)
बरनाला के तर्कशील भवन में रविवार को भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने बैठक की। इस मौके पर प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे पंजाब में किसानों की तरफ से प्रदर्शन किए जाएंगे जो केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानूनों के खिलाफ होंगे।
उगराहां ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से देश को निजीकरण की तरफ धकेला जा रहा है। ऐसे कानून लाए जा रहे हैं जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हित में हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों को एकजुट होने की जरूरत है अन्यथा हमारी जमीन और रोजगार भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि 15 अगस्त को जिला और तहसील स्तर पर किसान प्रदर्शन कर काले कानून रद्द करने की मांग करेंगे।