गुरुग्राम, 4 अगस्त (हप्र)
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री कंवर संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर व गांवों विकास के लिए तेजी से नयी परियोजनाओं का शुभांरभ किया जा रहा है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की निकासी, पक्की फिरनी व सड़कों, पुलों का निर्माण सहित अनेक कार्य करवाएं हैं।
उन्होंने रविवार को तावड़ू के गांव पाडा, दादू, हसनपुर व बिस्सर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। ग्रामीणों ने मंत्री का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें कृषि क्षेत्र में सुधार, किसानों को उपज बेचने में विभिन्न सुविधाएं, फसलों का उचित मूल्य तथा बेहतर बीज और खाद उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई नये अस्पतालों का निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने जो मांगे मंत्री के सामने रखी, उनमें गांवों में पानी निकासी, गांवों की गलियां व फिरनी पक्की करने तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित अधिक थी। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव बिस्सर में खिलाड़ियों को खेल का सामान देने, मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ बीडीपीओ सुरजीत सिंह मौजूद रहे।