खरखौदा (सोनीपत), 4 अगस्त (हप्र)
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर फरमाणा ने कहा कि हरियाणा देश में बेरोजगारी के मामले में सबसे ऊपर के पायदान पर पहुंच चुका है। भाजपा सरकार ने हरियाणा को कौशल निगम के जरिये बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरी का हब दिया। इसका बदला लोग विस चुनाव में लेंगे।
पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा रविवार को गांव सिसाना में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम का न्योता देने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को सांसद दीपेंद्र हुड्डा खरखौदा में हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पैदल यात्रा निकालेंगे जिसको लेकर लोगों में भारी जोश है। उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार ने प्रदेश में सरकारी नौकरी समाप्त कर दी। 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। अग्निपथ योजना लागू होने से पहले हर साल सेना में हरियाणा से 5500 की पक्की भर्ती होती थी, अब वो घटकर 900 रह गयी, जिसमें से 4 साल बाद 225 ही पक्के होंगे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुखबीर फरमाणा ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को आईडी व पोर्टलों में उलझा दिया। फैमिली आईडी, प्रापर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र लोगों के लिये परेशान पत्र बन चुका है। हर आदमी को लाइनों में खड़ा करके कागजों में उलझा दिया गया। एससी, पिछड़ा वर्ग, गरीब वर्ग के लिये कांग्रेस सरकार के समय चलाई जा रही सारी योजनाएं बंद कर दी।