जींद, 4 अगस्त (हप्र)
लव मैरिज में माता-पिता की सहमति होने, लीव इन रिलेशनशिप कानून समाप्त करवाने, लड़की की शादी उम्र 18 साल रखने, समलैंगिक विवाह पर रोक का कानून बनवाने जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लेकर लेकर हरियाणा की खाप पंचायतें 6 अगस्त को कानून मंत्री के निमंत्रण पर उनसे मिलेंगी। रविवार को यह जानकारी देते हुए सर्वखाप पंचायत मंच जिला जींद के महासचिव व माजरा खाप पंचायत के प्रधान गुरविंदर सिंह, माजरा खाप प्रवक्ता समुंद्र सिंह फोर ने बताया कि लीव इन रिलेशनशिप, लव मैरिज, समलैंगिक विवाह कानून का खापें लगातार विरोध कर रही हैं। एक तरफ़ सरकार हिन्दू संस्कृति की बात करतीं है और दूसरी तरफ इन कानूनों के सहारे हिंदू संस्कृति समाप्त कर रही है। इन मुद्दों पर बिनैण खाप पंचायत चबूतरे पर महापंचायत का आयोजन किया गया था। खापों की एक कमेटी सरकार से बातचीत करने के लिए बनाई गई थी। इसी कड़ी में 6 अगस्त को खापों की बातचीत दिल्ली में कानून मंत्री से होगी। दूसरी तरफ मलिक खाफ पंचायत के महासचिव अशोक मलिक ने कहा कि खापों की कमेटी सरकार के समक्ष इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए अपने तर्क बड़े अच्छे ढंग से रखेगी और मांग करेगी कि इसी संसद सत्र में इन कानूनों को लेकर बिल लाया जाए और इन कानूनों को निरस्त किया जाए।