मंडी अटेली, 4 अगस्त (निस)
भाजपा ने अटेली को उपमंडल व दौंगड़ा को तहसील नहीं बनाया, विधायक बनने पर दोनों कार्यो को पहली कलम से पूरा किया जाएग। दोनों कार्यो को लेकर इस महीने कि 11 अगस्त से बसपा इनेलो गठबंधन द्वारा अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुरा, नावदी में राज्य सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ जनसभाएं आयोजित कर सरकार से तत्काल अटेली को उपमंडल और दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। यह बात बसपा नेता अतरलाल ने रविवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुजरवास तथा खोड़ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने जनसभाएं आयोजित करने के लिए गांव गुजरवास व खोड़ के ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अटेली को उपमंडल बनाए जाने में की जा रही देरी के कारण लोगो में भारी रोष व्याप्त है। अटेली उपमंडल बनने की तथा दौंगड़ा अहीर उपतहसील बनने की सभी शर्तें व नियम पूरे करने के बावजूद भी राज्य सरकार मामले को लटकाए हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस भेदभाव रवैये को अब सहन नहीं किया जाएगा और कितना भी बड़ा और कड़ा आंदोलन करना पड़े अटेली को उपमंडल बनवाकर रहेंगे।
उपस्थित लोगों ने अतर लाल ने कहा कि 11 अगस्त को नावदी व रामपुरा में की जा रही जनसभा की सफलता के लिए 7 पदाधिकारियों की कमेटी गठित की। इस मौके पर कमेटी में शेर सिंह यादव, कृष्ण यादव, दान सिंह प्रजापत, अशोक खोड़, सुमेर सिंह चौहान, ओ.पी. हिन्दुस्तानी, कैलाश सेठ को शामिल किया गया।