रेवाड़ी, 5 अगस्त (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव पावटी में शराब ठेका खोलने का विवाद ग्रामीणों व ठेकेदार के बीच बढ़ता जा रहा है। दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने ठेका पलट कर रोष जताया था कि यहां किसी भी सूरत में ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा। इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब ठेकेदार ने बावल थाना में ग्रामीणों के खिलाफ शराब लूटने, सेल्समैन से मारपीट करने व शराब कंटेनर को पलटने की शिकायत दे दी।
बावल के प्राणपुरा सड़क मार्ग पर गांव पावटी की आबादी के निकट शराब ठेका खोले जाने को लेकर तनातनी का माहौल लगातार बना हुआ है। ठेकेदार सीताराम आसलवास ने बावल थाना में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 से अधिक लोगों ने शराब की बोतलें व नकदी लूट ली। सेल्समैन के साथ मारपीट की। उसने कहा कि उसके पास ठेका खोलने के लिखित आदेश है, जिसकी निर्धारित फीस अदा की गई है। बावल थाना प्रभारी लाजपत ने कहा कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इधर ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व बावल के विधायक डा. बनवारी लाल से संपर्क साधा है।