गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और प्रदेश की सभी 90 सीटों पर ‘म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ विजय शंखनाद रैली की है| इसी कड़ी में सोमवार को एससी मोर्चा के अध्यक्ष एवं पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 10 अगस्त को नई अनाज मंडी में भाजपा की विजय संकल्प रैली होगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। सत्यप्रकाश जरावता ने कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद और जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब भूपेंद्र हुड्डा चाहते हैं कि उनका बेटा दीपेंद्र प्रदेश का सीएम बने। उन्होंने समुदायों को जाति के आधार पर बांटकर सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। कांग्रेस की ‘नीति बांटो और राज करो’ की रही है। अब कांग्रेस नई-नई तरीके से झूठ फैला कर सरकार बनाना चाहती है। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हम हरियाणा में शांति और समानता बहाल करने में सफल हुए हैं। 10 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत बीजेपी के शीर्ष नेता पहुंचेंगे। सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि मंगलवार को गांव मऊ, लोकरी, दरापुर, लोहचबका, बस्तपुर, दौलताबाद, इन्छापुरी, शेरपुर का दौरा करेंगे।