भिवानी, 5 अगस्त (हप्र) :
भाजपा सरकार से आज हर वर्ग निराश व हताश है। यही वजह है कि आज हर वर्ग इस सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप सिंह ने सोमवार को कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेरोजगार युवा संघर्ष करते दिखते हैं, किसान अपने हक के लिए मांग उठाते हैं तो उन पर लाठियां भांजी जाती हैं। गृहणियों को महंगाई की मार से हाहाकार करते देखा जा रहा है। गरीब और मजदूर को दर-दर की ठोकरें खाते देखते हैं। दुकानदार और व्यापारी को सरकारी सिस्टम से परेशान होते देख रहे हैं। शिक्षा व सेहत सेवाओं का बुरा हाल है। कानून व्यवस्था की तो स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा किसी भी वर्ग की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। तमाम कर्मियों के साथ सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से किसी को अमलीजामा नहीं पहनाया गया, इसलिए ये सरकार तमाम वर्गों का विश्वास खो चुकी है। संदीप सिंह ने कहा कि गनीमत है कि जल्द प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वरना भाजपा कार्यकाल के 10 साल का रिकॉर्ड बताता है कि इस सरकार ने अपने हकों की आवाज उठाने वाले हर तबके को लाठी और गोली से कुचला है। इस सरकार ने ओपीएस की मांग करने वाले कर्मचारियों, ई-टेंडरिंग के खिलाफ बोलने वाले पंच-सरपंचों, एमएसपी की मांग करने वाले किसानों, पक्का करने की मांग करने वाले गेस्ट टीचरों समेत हर वर्ग पर लाठी व गोलियां चलाई हैं।