जगाधरी, 5 अगस्त (निस)
जगाधरी विधानसभा के गांव गढ़ी बंजारा में फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मेडिकल वैन समाज को समर्पित की गई। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस मेडिकल वैन का उद्घाटन किया। इस अवसर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़ और भाजपा युवा मोर्चा जगाधरी के मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी भी उपस्थित रहे। इस अवसर कृषि मंत्री कंवरपाल ने फ्यूजन कम्पनी को उनके इस सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि जो लोग संपन्न है वह समाज की चिंता करें। समाज के लिए जो उनकी सोच और जो उनके मन में सेवा भाव है वो उससे काम करे, ऐसा करने से उसका लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचेगा। कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं अलग-अलग क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के आरएम ने बताया कि यह वैन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को हर किसी तक सुलभ बनाने के लिए समर्पित है। यह वैन यमुनानगर जिले के 25-30 गांवों को कवर करेगी और इसमें सामान्य चेक-अप, प्राथमिक चिकित्सा दवाइयां और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के हरियाणा के आर एम अमरदीप सिंह,विशाल सैनी, एडीएम संदीप सिंह, पुष्पेंद्र, विजय कुमार, नरेश कुमार, मलकीत सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
एमएसपी पर खरीदने की घोषणा का किया स्वागत
यमुनानगर (हप्र): भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐतिहासिक घोषणा कि है कि राज्य सरकार किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी। किसान भाई चाहे कोई भी फसल उगाते हों, उन्हें सरकार द्वारा घोषित एमएसपी के वास्तविक मूल्य मिलेंगे। गुर्जर ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि समृद्ध किसान ही हरियाणा की पहचान है, पिछले 10 सालों में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार ने शानदार कार्य किया है,आज हर हरियाणवी किसान का सपना भाजपा सरकार साकार कर रही है।