गुहला चीका, 5 अगस्त (निस)
गांव सदरेहड़ी से खुशहाल माजरा को जाने वाली मुख्य सड़क पर हर समय शैलरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा रहने से लोगों का अपने गांव तक पहुंचना दुश्वार हो गया है। इस मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहन तो जैसे तैसे कर गुजर जाते हैं लेकिन दुपहिया वाहन व साइकिल सवार पानी में गिरे बीना नहीं गुजर पाते। गुस्साए ग्रामीणों ने आज सरपंच गुरजंट सिंह की अगुवाई में शैलर मालिकों व गुहला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि शैलर मालिक चावल बनाने के बाद निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को सड़क पर छोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ पर बड़े बड़े गड्डे बने हुए हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष मांग रखी कि गंदे पानी की निकासी बंद करवाने के साथ जमीन के अंदर छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी को फिल्टर कर दोबारा से प्रयोग में लाने के लिए उपकरण लगवाने के लिए शैलरों मालिकों को आदेश दिए जाएं। इस मौके पर नंदगढ़ के सरपंच जसपाल सिंह, शादीपुर का
सरपंच अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह जैली, केवल सदरेहड़ी, मोहर सिंह, दलबीर सिंह, साहब सिंह, राम सिंह, बलजिंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, लखविंद्र सिंह सोमनाथ सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
”सदरेहड़ी खुशहाल माजरा रोड़ से पानी निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं। पानी सडक़ पर जमा ना हो इसके लिए शैलर मालिका को भी कहा जाएगा। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या दूर कर आवागमन सुगम बनाया जाएगा। ”
कृष्ण कुमार, एसडीएम गुहला