संगरूर, 5 अगस्त (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र को 2 अत्याधुनिक एम्बुलेंस प्रदान की । इन एंबुलेंस को चीमा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने दिड़बा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद को स्वचालित सफाई मशीनरी और अन्य उपकरण भी दिये।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस जाने की अनुमति न देकर साबित कर दिया है कि वह पंजाब, पंजाब के लोगों और राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है। भारत की हॉकी टीम लगातार दूसरी बार पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस टीम में पंजाब के 9 खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री मान को अपने देश की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पेरिस जाना था लेकिन पता नहीं केंद्र की भाजपा सरकार को यह सब क्यों पसंद नहीं आया। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को भी विदेश जाने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब के लोगों से नफरत करती है।