रायपुररानी, 5 अगस्त (निस)
हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने गांव गढ़ी कोटाहा और गांव ककराली का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना था। महिपाल ढांडा सबसे पहले गांव ककराली पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हंगोला, बड़ौना कलां, भूड़ और ककराली की गली फिरनियों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके बाद मंत्री महिपाल ढांढा ने गढ़ी कोटाहा का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न गांवों की स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही भोज जबियाल मोरनी के कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट की स्थापना से गांवों में सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और लोगों को रात के समय आवागमन में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि हर गांव में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही इन परियोजनाओं को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर बहादुर राणा ककराली, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नरेश मुरादनगर, रिंकू मंडलाये, सरपंच संगीता रानी, महिपाल, पूर्व सरपंच रमेश सैनी, राम कुमार, सुभाष भारद्वाज, पवन सैनी, संदीप, चांद राम, गुरप्रताप, बीडीसी सदस्य माम् राज, देवेंद्र शास्त्री, चेयरमैन सतबीर राणा, विनोद भरौली, नसीम सरपंच, नीरज शर्मा, योगेश ग्राम सचिव, आदि मौजूद रहे।