पानीपत, 5 अगस्त (हप्र)
पानीपत जिला को हरा भरा करने व एक पेड़ मां के नाम अभियान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है। अभियान को सफल बनाने को लेकर सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश देते हुए विभागों को पौधारोपण से संबंधित कुछ टारगेट भी दिए है, जो अधिकारी उम्मीद से ज्यादा कार्य करेंगे उन्हेंं स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण को लेकर देश भर में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान की सफलता हमारी ईमानदारी पर टिकी है। हमें लक्ष्य निर्धारित करके इस पर कार्य करने की आवश्यकता है। स्कूल व कालेजों में अच्छे किस्म के हरे व पीले रंग वाले पौधे लगाये जाएगें। कालेजों व सचिवालय परिसर में गुलमोर के पौधे लगाकर इस अभियान को मजबूत किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि आगामी 16 अगस्त को पौधारोपण का यह कार्य पूर्ण होगा, इसके तहत 20 विभागों में 2 लाख पौधे लगाये जाएगें। सभी विभागों को अपने बलबूते पर खुदाई करके पौधारोपण करना होगा व ट्री गार्ड लगाकर उसकी सुरक्षा भी करनी होगी। इस अवसर पर एडीसी डॉ.पंकज, सीईओ गौरव, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, डीएसपी कृष्ण, डीईओ सुभाष भारद्वाज, आईटीआई प्रिंसीपल कृष्ण शर्मा, कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।