पानीपत, 5 अगस्त (हप्र)
पानीपत ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन संबंधित सीटू ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को एल्डिगो स्थित पंचायत एवं विकास मंत्री महीपाल ढांडा के आवास पर रोष प्रदर्शन किया और पंचायत मंत्री के प्रतिनिधि राजपाल हरि नगर को अपना मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त, जिला प्रधान शमशेर सिंह, जिला सचिव उदय कुमार, पानीपत ग्रामीण प्रधान गुलाब सिंह व मतलौडा ब्लॉक प्रधान सुलतान सिंह आदि ने किया। वही यूनियन पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 11 अगस्त को करनाल में सीएम आवास का राज्यभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा घेराव किया जाएगा। किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार का ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का जल्द समाधान करना चाहिये नहीं तो कर्मचारी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे। सुनील दत्त ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों में सभी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये करने, ईएसआई व पीएफ लागू करने, कर्मचारी की मृत्यु पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी देने व सफाई के सभी औजार उपलब्ध करवाना आदि मांगें शामिल है।