राजपुरा, 6 अगस्त (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धूपुर) की मीटिंग जिला प्रधान जोरावर सिंह की प्रधानगी में शम्भू बॉर्डर पर हुई, जिसमें 15 अगस्त को सयुंक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा की ओर से दी गई ट्रैक्टर मार्च की के आह्वान को सफल बनाने पर विचार किया गया। मीटिंग में फैसला लिया गया कि ट्रैक्टर मार्च के लिये किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुुंचे ताकि ट्रैक्टर मार्च सभी शहरों व गांवों में निकाला जा सके। किसान नेताओं ने बताया कि मोर्चे के 200 दिन पूरे होने पर शम्भू, खनौरी व रतनपुरा राजस्थान में बड़ा इक्ट्ठ किया जायेगा ताकि सरकार को पता चल सके कि किसान तीनों बॉर्डरों पर पूरी तरह से मोर्चे के साथ डटे हुए हैं। इसके लिये लोगों को बॉर्डरों पर पहुंचने के लिये कहा जा रहा है।
इस मौके पर जोरावर सिंह बलबेहड़ा जिला प्रधान पटियाला, जगदीप सिंह नम्बरदार महासचिव, महिंदर सिंह ब्लाक प्रधान शम्भू, बख्शीश सिंह ब्लाक प्रधान घनौर, गुरदेव सिंह जंडोली ब्लाक प्रधान राजपुरा, करमजीत सिंह ककराला ब्लाक प्रधान सनौर, दलजीत सिंह चमारू,मनप्रीत सिंह जिला कनवीनर, जसवीर सिंह चंदुआ, वरिंदर सिंह चक्क, बूटा सिंह, टहल सिंह, मनजीत सिंह, हरपाल सिंह, रोशन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।