राजपुरा, 6 अगस्त (निस)
भारत स्काउट एंड गाइड पंजाब राज्य संगठन आयुक्त ओंकार सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा पटियाला संजीव शर्मा के नेतृत्व में राजपुरा टाउन के सरकारी हाई स्कूल में स्काउट मास्टर राजिंदर सिंह चानी द्वारा स्कूल में स्काउटिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत स्कूल इंचार्ज संगीता वर्मा, रानी लक्ष्मी बाई हाउस इंचार्ज मीना रानी और करिअर गाइडेंस और काउंसलिंग इंचार्ज और स्काउट मास्टर राजिंदर सिंह चानी ने स्कूल के अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों को स्काउट वर्दी का नमूना भी दिखाया। सबसे पहले स्काउट मास्टर राजिंदर सिंह चानी ने स्कूल इंचार्ज संगीता वर्मा को स्काउट स्कार्फ और स्काउट वोगल पहनाया। स्काउट मास्टर राजिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट सैल्यूट और स्काउट क्लैप (ताली) के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षक राजिंदर सिंह चानी और कंप्यूटर फैकल्टी मनप्रीत सिंह ने बच्चों को 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले और उसके घातक परिणामों के बारे में जानकारी दी और युद्धों के दुनिया पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और कविताएं भी सुनाईं। इस अवसर पर रोजी भटेजा, नरेश धमीजा, सोनिया रानी, तलविंदर कौर, गुरजिंदर कौर, मनिंदर कौर, ज्योति, रवि कुमार, किम्पी बत्रा, मनदीप कौर, मीनू अग्रवाल, सुनीता रानी, अमनदीप कौर, पूनम नागपाल, गुरजीत कौर, सुखविंदर कौर, गुरप्रीत सिंह एक्स सर्विसमैन आर्मी, हरप्रीत सिंह एक्स सर्विसमैन आर्मी, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।