भिवानी, 6 अगस्त (हप्र)
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हांसी गेट स्थित कोकड़ा मार्केट के बाहर दुकानदारों व क्षेत्रवासियों ने सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। सुधीर राजपूत व आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि यहां पर गली कच्ची है, तारें लटकी व टूटी हुई हैं, न ही स्ट्रीट लाइटें हैं, पीने के पानी की भी लाइन नहीं डली हुई है और सीवर ओवर फ्लो हो रहा है जिसके चलते यहां पर बदबू मारती रहती है। सुधीर राजपूत ने कहा कि वे कई साल से अपनी समस्या के समाधान के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई बार सी.एम. विंडो, पब्लिक हेल्थ सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भी मिलकर व लिखित रूप से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उनकी लंबित समस्या ज्यों की त्यों है। आजाद के संस्थापक अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं हुआ तो सभी दुकानदारों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।
इस अवसर पर पूनम, सोनू भारद्वाज, प्रदीप, शमशेर, त्रिलोक, मंजीत, राजेश, प्रमोद, प्रेम, राजन, मोहित सहित अनेक दुकानदार मौजूद थे।