जींद(जुलाना), 6 अगस्त(हप्र)
अपोलो रोड जींद निवासी एक युवक को चाकू मारकर उसका मोबाइल छीनने के मामले में मंगलवार को जींद में दोषी को अदालत ने 10 साल कैद व 25 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि 9 जनवरी 2019 को पुलिस को सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक लड़के को चाकू मारकर उसका मोबाइल छीना है। जिस पर थाना शहर जींद की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कमल निवासी हकीकत नगर अपोलो रोड जींद का ब्यान अंकित किया। अपने बयान में कमल ने बताया कि वह दिल्ली से रेलगाड़ी में रात करीब 12.05 पर जीन्द रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। रेलवे स्टेशन से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था तो एक मोटर साईकिल पर 2 लड़के पीछे से आए। उन्होंने महर्षि स्कूल के पास उसे पकड़ लिया। मोटर साईकिल पर पीछे बैठे लड़के ने चाकू निकाल कर उसपर वार किया तो चाकू मेरे बायें हाथ पर लगा। थाना शहर जींद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। एएसआई नवजीत सिंह द्वारा आरोपी विकास को गिरफ्तार करके साक्ष्यों सहित अदालत में पेश किया। शुक्रवार को अदालत नेहा नोहरिया अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जिला जींद ने पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर आरोपी विकास को दोषी करार देते हुए 10 साल की कैद व 25 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।