लुधियाना, 7 अगस्त (निस)
राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला) और मदन लाल बग्गा भी उनके साथ थे। प्रतिनिधिमंडल ने लुधियाना में वाहनों और हल्के वाहनों के लिए अंडरपास के निर्माण और जैन तीर्थ-मणि लक्ष्मी धाम के लिए जीटी रोड दोराहा पर प्रवेश और निकास के निर्माण की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने लुधियाना के जीटी रोड पर यातायात की समस्या की ओर मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने लुधियाना के दो विधायकों के ज्ञापन मंत्री को सौंपे, जिसमें कहा गया कि ये ज्ञापन लुधियाना में समराला चौक और कासाबाद (जालंधर बाईपास) के बीच अतिरिक्त वीयूपी/एलवीयूपी (वाहन और हल्के वाहनों के लिए अंडरपास) की सख्त जरूरत को उजागर करते हैं।
इसके अलावा अरोड़ा ने मंत्री से शेरपुर से जालंधर बाईपास तक एलिवेटेड रोड बनाने की सिफारिश की, ताकि वर्तमान में हो रही दुर्घटनाओं और हताहतों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मौजूदा यातायात की स्थिति जनता के लिए असहनीय हो गई है, जिससे काफी असुविधा हो रही है और कीमती समय की हानि हो रही है। इस समस्या को कम करने के लिए उन्होंने मंत्री से जालंधर बाईपास; सुभाष नगर से सुंदर नगर चौक; लुधियाना में कैलाश नगर चौक; काकोवाल चौक से शेखेवाल; काली बिंद्रा कॉलोनी, प्रिंगल ग्राउंड; बल सिंह नगर से कैलाश नगर; और जस्सियां रोड से गुरुहर राय नगर क्रॉसिंग पर वीयूपी/एलवीयूपी के निर्माण पर विचार करने का अनुरोध किया।