राजपुरा, 7 अगस्त (निस)
स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा में सावन की तीज का पर्व परम्परागत ढंग से नृत्य, गीत एवं उत्साह के माहौल में मनाया गया। खुशी के इस पर्व पर स्कूल में झालरों, पताकाओं से सजे झूले डाले गए, जिसका आनंद रंग-बिरंगें सूटों, लहंगों तथा चूड़ियों से सजी छात्राओं ने उठाया। तीज के इस अवसर पर स्कॉलर्ज स्कूल में लड़कियों ने मेंहदी लगाई, गिद्धा डाला और गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस पर्व पर स्कूल में मेंहदी प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें बारहवीं कक्षा की रमनदीप कौर, मनप्रीत कौर ने प्रथम स्थान, ग्यारहवीं कक्षा की आँचल ने द्वितीय स्थान और नौवीं की दीपिका सहगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को स्कूल की डायरेक्टर सुदेश जोशी ने पुरस्कृत किया। श्रीमती जोशी ने विद्यार्थियों को भारतीय सभ्यता, विरासत तथा परम्परागत त्योहारों का महत्व समझाया।