पानीपत, 7 अगस्त (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पानीपत के सिटी पुलिस थाना के एएसआई प्रमोद को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता के खिलाफ पानीपत के सिटी पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। करनाल एसीबी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिला पानीपत के सिटी पुलिस थाने में तैनात एसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद तथा अन्य लोगों पर रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने एसीबी को शिकायत दी कि उनके खिलाफ पानीपत के सिटी थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के बदले में दो लाख रूपये की पुलिस थाने में कार्यरत एसआई सुभाष, एएसआई प्रमोद तथा अन्य द्वारा दो लाख रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
करनाल एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई और इंस्पेक्टर सचिन की टीम ने आरोपी एएसआई प्रमोद को बुधवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।