असंध, 7 अगस्त (निस)
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की ओर से आगामी 18 अगस्त को करनाल में होने वाला पंजाबी महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। महासम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा करेंगे। उपरोक्त विचार पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने कांग्रेस कार्यालय में शेर प्रताप शेरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबाेधित करते हुए कहे। अशोक मेहता को शेर प्रताप शेरी ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। रमेश बत्तरा ,नरेश मेहता, बलविंदर मिगलानी, जोनी क्वात्रा, वीरेन्द्र सहगल, प्रवीण चुघ, परविन्द्र पाहवा व राजीव ग्रोवर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय सचिव ललित अरोड़ा, महिला जिलाध्यक्ष गुरविंदर कौर चावला ने भी शिरकत की। अशोक मेहता ने कहा कि महासम्मेलन में पजाबी समाज अपनी ताकत व एकजुटता का परिचय देगा।
कांग्रेस नेता शेर प्रताप शेरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता को भरोसा दिलाते हुए कहा महासम्मेलन में क्षेत्र से लोग बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।