शाहाबाद मारकंडा, 7 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन देवी मंदिर धर्मशाला में संपन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कलसाना, दीपक आनंद, अमरजीत सिंह डांगी, निर्मल सिंह विर्क सहित अनेक कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया। कार्यक्रम में पी.के. दास, वरिष्ठ समाजसेवी पवन हबाना ने विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सुभाष कलसाना ने कहा कि अगर शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की बागडोर युवाओं के हाथों में सौंपी जाए तभी जाकर इस क्षेत्र का विकास होगा और शाहाबाद नशा मुक्त होगा। सुभाष कलसाना ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास मात्र भवन निर्माण या फिर नालियों-गलियों से नहीं होगा बल्कि वहां की जनता को पूर्णत: साक्षर करना होगा। छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और खेल मैदानों व बेहतरीन खेल साधनों की व्यवस्था करनी होगी। विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पवन हबाना ने दावा किया कि वह किसी संवैधानिक पद पर न होते हुए भी 15 वर्षों से शाहाबाद की जनता के कार्य करवा रहे हैं लेकिन पिछले तीन विधायक बदले हैं लेकिन शाहाबाद के हालात अभी तक नहीं बदल पाये। इस अवसर पर दीपक आनंद, अमरजीत सिंह डांगी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, जिला सचिव हैरी सैनी, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सजूमा, बलदेव, दरबारा सिंह आदि मौजूद रहे।