यमुनानगर, 7 अगस्त (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में सावन माह में मनाए जाने वाले तीज के त्योहार को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापकों ने रंग-बिरंगी पंजाबी वेशभूषा में झूला झूलने का आनन्द उठाया। अध्यापकगण ने तीज के गीत गाकर और नृत्य करके अपनी खुशी को व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यापकगण ने अलग-अलग प्रकार के खेलों जैसे बॉल बकेट, बैलून रेस, स्पून लैमन, बींदी ऑन पोस्टर आदि में भाग लिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने इस त्यौहार की महत्ता को ध्यान में रखते हुए बताया कि सभी त्यौहार हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं और ये आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देते हैं। हरियाली तीज का यह त्यौहार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। वर्षा ऋतु के कारण वातारण में चारों ओर हरियाली बिखरी होने के कारण इसे हरियाली तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस माह में शिव पूजन का विशेष महत्व बताया गया है और तीज के त्यौहार पर विवाहित स्त्रियां अपने सुखी व विवाहित जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए व्रत करती हैं और शिव पूजन करती हैं। इसी के साथ प्रधानाचार्या व अध्यापकगण ने आपस में एक दूसरे को तीज की बधाई दी व झूला झूलते हुए इस त्यौहार को हर्षाेल्लास से मनाया। स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने सभी को तीज की बधाई देकर उनकी मंगल भविष्य की कामना की।