मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
समाज अधिकार कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू बैनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एडवाइजर राजीव वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एडवाइजर को शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया व ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्टी ने मांग की है कि शहर के 150 से ज्यादा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को नोटिस जारी कर खाली करने व उनके गिराए जाने के मामले पर गहन विचार किया जाए। बैनर्जी ने बताया कि यह लोगों की आस्था का विषय है। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित समाधान निकाला जाए। एडवाइजर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर नेशनल जनरल सेक्रेटरी दान बहादुर, लीगल एडवाइजर विनोद चंदेल, नेशनल वूमेन सेल प्रेसिडेंट रेखा अधिकारी, यूथ प्रेसिडेंट अमन बैनर्जी व सचिव संजीव सागर मेहता मौजूद रहे।