फरीदाबाद, 7 अगस्त (हप्र)
बाबा सूरदास की जन्मस्थली गांव सीही के लोग मूलभूत सुविधाओं के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 89 के अंतर्गत आने वाले इस गांव के लोग पीने के पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो सीवरेज और बिजली की समस्या से खासे परेशान हैं, शिकायतों के बावजूद इनकी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ। लोगों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ ने गांव में जाकर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और यहां व्याप्त समस्याओं का स्वयं जायजा लिया। गौड़ ने समस्याओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान को कहा। इस मौके पर सीही गांव के चौधरी रघुबीर सिंह ठेकेदार, पंडित मोतीलाल शर्मा, देव पंडित, दिनेश वत्स, तुषार वत्स, कुलदीप तेवतिया, सरला, भानू, ओमपाल, नरेश देशवाल, कृष्णा शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।