सोनीपत, 7 अगस्त (हप्र)
सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की पुत्रवधू समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कहा कि पुण्य कर्मों के उदय होने पर श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का सुअवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि भागवत में जीवन जीने का सार छुपा है। समीक्षा पंवार आदर्श नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत करने के उपरांत भक्त जनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भागवत समर्पण की कथा है। इसके श्रवण से जीवन का सच्चा सुख व मानसिक शांति मिलती है। श्रीमद् भागवत सत्य पर चलने का मार्ग बताती है और चित को आनंद देती है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन की व्यथाओं को समाप्त करने और घर में सुख समृद्धि देने वाली है। भागवत का हर शब्द हमारे जीवन को कष्टमय बनाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा हमेशा प्रभु के चरणों में ध्यान देने वाले की पुकार भगवान सुनते हैं और दु:खों से मुक्ति मिलती है। संसार में सुख मिलता है। इस दौरान हरेंद्र राठी, प्रवीण अंतिल, जय सिंह, जयकुमार, बलबीर दहिया, सुदेश दलाल, सचिन नैन, सीटू, सरोज राणा, अनीता आंतिल, देवेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।