चरखी दादरी, 7 अगस्त (हप्र)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस व भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों ने देश व प्रदेश को लूटने का काम किया है। इन पार्टियों की वजह से नेताओं से लोगों का विश्वास उठ रहा है। कांग्रेस व भाजपा के नेता इतने शातिर हैं कि इनसे हाथ मिलाओ तो हाथों की अंगुलियां गिननी पड़ती हैं, कहीं उंगली न ले गया हो। हमारी तीन-तीन पीढ़ियां इन पार्टियों ने लूटी हैं, लेकिन अब नहीं लुटना है। एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखना चाहिए, ताकि हरियणा प्रदेश का भी पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर विकास हो सके। बुधवार को दादरी की नयी अनाज मंडी में जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू की अध्यक्षता में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा अब हरियाणा को भी विकास की राह पर अग्रसर बनाने के लिए आप को चुनना होगा। इस अवसर पर रिंपी फोगाट, राकेश चांदवास, महेश गुप्ता, सुमित सुहाग इत्यादि मौजूद रहे।
हरियाणा की जनता के पास ‘आप’ का मजबूत विकल्प
बहादुरगढ़ (निस) : भगवंत मान ने बुधवार को बहादुरगढ़ में बदलाव जनसभा को संबोधित कर आम आदमी पार्टी के लिए प्रदेश की जनता का समर्थन मांगा। सब्जी मंडी परिसर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि पूर्व की कई सरकारों से लोग परेशान हो चुके हैं और हरियाणा की जनता के पास एक मजबूत विकल्प आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति की दशा व दिशा बदल दी है। मान ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने बहुत नेताओं को जिताया, लेकिन नेता जीत जाते थे और जनता हार जाती थी। जनता का कोई दोष नहीं था क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। अब हरियाणा की जनता के पास एक मजबूत विकल्प आम आदमी पार्टी है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से कहा कि अपना बोरिया बिस्तर समेट लीजिए, इस बार हरियाणा में भी आम घरों के बेटे-बेटियां आ रहे हैं। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा, प्रदेश संगठन मंत्री अश्वनी दुल्हेड़ा, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र नागल भी मौजूद रहे।