नारनौल, 7 अगस्त (हप्र)
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष डा. राज सुनेश यादव ने कहा कि जेबीटी कोर्स को खत्म करके सरकार ने युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। सरकार जेबीटी खत्म करके जहां युवाओं को बेरोजगार बनाने की सोच रही है, वहीं दूसरी ओर जेबीटी करवाने वाले सैकड़ों इंस्टीट्यूट भी बंद हो जाएंगे तथा इनमें काम करने वाले लोगों के सामने भी रोजी-रोटी का सकंट खड़ा हो जाएगा। सरकार के इस फैसले के खिलाफ वे 8 अगस्त को सुबह विरोध प्रदर्शन करेंगी। वे आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से ही बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने में बिल्कुल विफल रही है। जिसके चलते अनेक बेरोजगार युवक अपने घर पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार जॉब ओरिएंटेड कोर्स को बंद करना चाहती है।