अम्बाला, 7 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री अनिल विज ने हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिसक्वालिफाइ होने पर अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि ‘ये बहुत ही आश्चर्यजनक है और खेदजनक भी है क्योंकि देशवासियों को पदक जीतने का विश्वास था लेकिन आज लोग काफी दुखी है’। विज ने विपक्ष को भी नसीहत दी कि ‘खेल को खेल रहने देना चाहिए, राजनीति में खेल होते देखा है लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए’। पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि ‘विनेश देश की बेटी है क्या उन्हें दु:ख नहीं है। क्या तुम देश की बेटी पर राजनीति करना चाहते हो। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले, कांग्रेस या अखिलेश की पार्टी के लोग वहां जाएं और मेडल लेकर आयें।