बहादुरगढ़, 7 अगस्त (निस)
शहर के दिल्ली रोहतक रोड स्थित डॉबत्रा डेंटल क्लीनिक पर बुधवार को दंत रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. कमल बत्रा ने उपस्थित लोगों को मुख रोगों के बारे में जानकारियां दी। साथ ही सही तरीके से ब्रश करने की टेक्नीक भी बताई।
कार्यक्रम में इन्ट्राओरल स्कैनर का डेमो देते हुए डॉ. बत्रा कहा कि आधुनिक दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नए डिजिटल उपकरण बड़े परिवर्तन ला रहे हैं। इन्ट्राओरल स्कैनर एक ऐसा ही डिजिटल उपकरण है जो मुंह के अंदर की सटीक 3डी तस्वीरें लेता है, जिससे मरीजों के दांतों और मसूड़ों की स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है और उन्हें कम समय में बेहतर सेवाएं मिलती हैं।
डॉ. बत्रा ने कहा कि दांतों में साफ-सफाई न रखने के कारण मसूड़ों में सूजन, खून आना, कीड़े लगना, पानी लगना, दर्द होना, पस आना आदि बीमारियां हो सकती हैं। इसमें सबसे बड़ी बीमारी पायरिया होती है जिसका ध्यान नहीं देने पर यह बड़ी बीमारी बन जाती है। फाइबर युक्त फल सेब, केला, संतरा सहित अन्य भोजन करें।