ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 8 अगस्त
Raksha Bandhan: हरियाणा में राखी के मौके पर इस बार भी बहनों को हरियाणा रोडवेज तथा किमी स्कीम के तहत चल रही सभी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। परिवहन विभाग की ओर से इसका प्रारुप तैयार किया जा चुका है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से इस संदर्भ में पहले ही सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी जा चुकी है। बहनों को अपने साथ अपने पंद्रह साल से छोटे दो बच्चों को साथ लेकर जाने की भी छूट मिलेगी। बसों में मुफ्त बस सफर की सुविधा 36 घंटों के लिए लागू रहेगी।
18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगा। पूर्व की हुड्डा सरकार के समय रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को मुफ्त बस यात्रा की शुरूआत की थी। इसके बाद 2014 में मनोहर लाल के नेतृत्व में पहली बार सत्ता में आई भाजपा सरकार ने भी इस सुविधा को जारी रखा। भाजपा सरकार में भी पिछले दस वर्षों से बहनों को यह सुविधा दी जा रही है।