रामपुर बुशहर, 8 अगस्त (निस)
रामपुर बुशहर उपमंडल के समेज गांव में चल रहे राहत व पुनर्वास कार्यो का जायजा लेने के लिए आज अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का पुनः दौरा किया।
पिछले 8 दिनों में स्थानीय विधायक द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का यह चौथा दौरा है। उन्होंने प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे सर्च ऑप्रेशन का भी जायजा लिया और पीड़ित परिजनों से पूछा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यो में कोई कमी तो नहीं है। उन्होंने राहत कार्यो में लगे अधिकारियों का हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने बिजली व सड़क के कार्यो का भी निरीक्षण किया और इसे जल्द बहाल करने के निर्देश दिये। इस दौरान अध्यक्ष पंचायत समिति रामपुर आशीष कायथ भी उनके साथ थे। उपमंडलाधिकारी रामपुर निशान्त तोमर ने अध्यक्ष, राज्य वित्त आयोग को प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मोहन लाल कपाटिया ने सरकार द्वारा चलाएं जा रहे राहत व पुनर्वास कार्याे की सराहना की। सब डिविजनल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा, बीडीसी सदस्य सुदेश कुमार के अलावा कांग्रेस, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज झाकड़ी के मोनाल गेस्ट हाऊस में समेज गांव में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।