सोलन, 9 अगस्त (निस)
सोलन के न्यू कथेड़ में बन रहे मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुक्रवार को हेल्थ सेक्रेटरी ने निरीक्षण किया है। उनके साथ हेल्थ डायरेक्टर गोपाल बैरी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने यहां पहुंच पहले काम का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे हॉस्पिटल का इंफ्रास्ट्रक्चर देखा और उसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सोलन के उच्च अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव का यहां निरीक्षण करने का मुख्य मकसद इस बड़े प्रोजेक्ट का बंद होना बताया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने तुरंत लोक निर्माण विभाग को इस काम को दोबारा शुरू करने के लिए कहा है। हेल्थ सेक्रेट्री ने कहा कि वह इसके लिए जल्द ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। इतना बड़ा प्रोजेक्ट नहीं रुकना चाहिए। ऐसे में इसे दोबारा से शुरू कर इसका काम जल्द ही पूरा कर दें। बता दे की सोलन के न्यू कथेड़ में बन रहे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कम बजट के अभाव के चलते रुका है।
यहां अब तक काम के लिए सरकार द्वारा करीब 30 करोड रुपए जारी किए गए हैं, जबकि मौके पर इससे कहीं ज्यादा काम हो चुका है। हालांकि इसका काम बंद न हो इसके लिए प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल ने भी कई बार आश्वासन दिया था, लेकिन पैसा न मिलने के चलते कुछ दिन पहले इसका काम पूरे तरीके से बंद कर दिया गया। यह प्रोजेक्ट पिछली सरकार ने वर्ष 2022 सितंबर में शुरू किया था। वहीं बता दे कि इस अस्पताल में तीन ब्लाक के काम के अलावा एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की योजना भी है। इसके लिए सोलन स्वास्थ्य विभाग साथ लगती एचआरटीसी की जमीन पर विचार कर रहा है। इसके अलावा यह प्रोजेक्ट प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। ऐसे में वह यहां कई बार निरीक्षण करने के लिए भी आते रहते हैं।