नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 9 अगस्त
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ अंजना लोहान की अध्यक्षता में महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सेल के नेतृत्व में एच.बी टेस्ट कैंप लगाया गया। हीमोग्लोबिन जांच शिविर में सामान्य अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम ने महाविद्यालय की 98 छात्राओं तथा टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों का एच.बी टेस्ट किया। रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. अनीता छाबड़ा ने बताया कि अधिकतर छात्राओं व स्टाफ सदस्यों का एच. बी लेवल अच्छा है। कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजना लोहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको अपने-अपने खान-पान का ख्याल रखना चाहिए।
शिविर में कांता जागलान व सुदेश बनवाला ने सामान्य अस्पताल नरवाना से एच.बी टेस्ट करने आई टीम के साथ सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में एनसीसी ट्रेनर प्रीति, कोच वेद प्रकाश, सलीता, मूर्ति, गीता, जसबीर उझाना का विशेष योगदान रहा।