सोनीपत, 9 अगस्त (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने शुक्रवार को पार्षद इंदु वलेचा के साथ मिलकर कच्चे क्वार्टर बाजार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 14.50 लाख की लागत से बनाए गए दो शौचालयों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों और आमजन को राहत मिलेगी।
मेयर मदान ने बताया कि कुछ माह पूर्व जब उन्होंने कच्चे क्वार्टर बाजार के एंट्री प्वाइंट से कूड़ा डंपिंग प्वॉइंट को हटाकर शहीद मदनलाल ढींगरा चौक का लोकार्पण किया था, तब व्यापारियों ने बाजार में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए शौचालय बनवाने की मांग रखी थी। उनका कहना था कि बाजार में शौचालय न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मौके पर ही मौजूद निगम अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे, परिणामस्वरूप आज निगम द्वारा 14.50 लाख की लागत से तैयार दो शौचालयों को लोकार्पित कर दिया गया।
इस मौके पर मार्केट प्रधान जवाहर चांदना, राकेश चोपड़ा, राजेंद्र चांदना, जवाहर आर्या, अनमोल परुथी, पूर्व पार्षद अशोक अरोड़ा, ओम प्रकाश, जय सिंह, जयभगवान, राज सिंह, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।